सीट बेल्ट पर ट्रैफिक पुलिस से बहस, चालक ने लगाई आग

चेन्नाई। सीट बेल्ट नहीं बांधने के लिए लगाए गए जुर्माने के बाद पुलिस के साथ हुई बहस के बाद एक कैब ड्राइवर ने खुद को सरेराह आग लगा ली। गंभीर रुप से झुलसे 21 साल के मणिकंदन को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि तिरूनेलवेली जिले के रहने वाले युवक पर कथित रूप से बिना सीट बेल्ट कार चलाने के कारण जुर्माना लगाया गया था. हालांकि, चालक ने जुर्माने का भुगतान कर दिया था, लेकिन उसकी यातायात पुलिस के कर्मियों के साथ बहस हो गई और उसने अपने मोबाइल फोन पर कथित पुलिस प्रताडऩा की तस्वीरें खींचने का प्रयास किया। चालक इसके बाद अचानक अपनी कार से पेट्रोल निकाल लाया और अपने ऊपर छिड़कर आग लगा ली। घटना के बाद साथी कैब ड्राइवर्स ने आरजी रोड पर सड़क जाम कर दिया। ड्राइवर बुरी तरीके से जल गया है। घटना के बाद पुलिस कमिश्नर एके विश्वनाथन ने ड्राइवर से मुलाकात की और बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।