खेलकूदवायरलस्लाइडर

VIDEO: बैंकों को 9 हजार करोड़ का चपत लगाकर भागा ये शराब कारोबारी पहुंचा था भारत-आस्ट्रेलिया का मैच देखने…भीड़ ने देखा तो…

भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या रविवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए क्रिकेट मैच को देखने लंदन के ओवल ग्राउंड पहुंचे लेकिन यहां उन्हें खासा शर्मिंदा होना पड़ा।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, माल्या जब स्टेडियम से बाहर निकल रहे थे तो लोगों ने उन्हें देखकर चोर है…चोर है चिल्लाना शुरु कर दिया। इसके बाद उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मैं सुनिश्चित कर रहा हूं कि मेरी मां को कोई चोट न पहुंचे।



दरअसल इस दौरान उनके साथ उनकी मां ललिता भी थीं, जब भीड़ ने उन्हें घेर कर चोर है…चोर है के नारे लगाए। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विजय माल्या ने कहा, मैं सिर्फ मैच देखने आया हूं.

मैं सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मां को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे। वहीं प्रत्यर्पण के सवाल पर माल्या ने कहा, ‘कोर्ट में अगली सुनवाई की तैयारी चल रही है, जो जुलाई में होगी।
WP-GROUP

बता दें विजय माल्या (63) नौ हजार करोड़ रुपये ऋण नहीं चुका पाने के कारण दो मार्च, 2016 को भारत छोडक़र चला गया था. माल्या ने हालांकि लगातार कहा है कि वह भगोड़ा नहीं हैं और भारतीय बैंकों का बकाया चुकाने के लिए तैयार है।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING : देश को हिलाकर रख देने वाले कठुआ सामूहिक दुष्कर्म व हत्याकांड मामले में आया फैसला…6 दोषी करार…एक बरी…दोपहर 2 बजे होगा सजा का ऐलान

Back to top button
close