छत्तीसगढ़स्लाइडर

अजीत जोगी की जाति को लेकर नया मोड़…सामने आया एक और शपथ पत्र…पिता के आधार पर मैंने ही…

रायपुर। पूर्व सीएम एवं जेसीसी सुप्रीमो अजीत जोगी की जाति मामले में रोजाना कुछ ना कुछ नया मोड़ सामने आ रहा है। शुक्रवार को एक नया शपथ पत्र सामने आया है। इस शपथ पत्र में पतरस तिर्की ने कहा है कि अजीत जोगी को मैंने ही जाति प्रमाण पत्र जारी किया था। मैंने ही प्रमाणित किया था कि जोगी कंवर जाति के हैं।

कुछ दिन पहले तत्कालिक नायब तहसीलदार पतरस तिर्की का शपथ पत्र सामने आया था, जिसमें यह दावा किया था कि उस समय पतरस तिर्की पेंड्रा में पदस्थ नहीं थे। साथ ही तब के समय में वहां पर नायब तहसीलदार का ऑफिस ही नहीं खुला था।



हालांकि इस बात को स्पष्ट नहीं किया गया था कि ये शपथ पत्र पतरस तिर्की ने दी है। इस शपथ पत्र के आधार पर गुरुवार देर रात समीरा पैकरा की शिकायत पर गौरला थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई थी।

इसी बीच शुक्रवार को पतरस तिर्की का एक और शपथ पत्र सामने आया है। इस शपथ पत्र में पतरस तिर्की ने कहा है कि 29 अगस्त 1998 को और 23 जून 1966 से अक्टूबर 1968 तक मैं नायब तहसीलदार के पद पर गौरेला में पदस्थ था।


WP-GROUP

अजीत जोगी को मैंने ही जाति प्रमाण पत्र जारी किया था, मैंने ही प्रमाणित किया था कि जोगी कंवर जाति के हैं। पतरस तिर्की ने लिखा है कि अजीत जोगी के पिता केपी जोगी अनुसूचित जाति के अंतर्गत कंवर जाति के थे।

इसी आधार पर और तब के प्रचलित नियमों के आधार पर ही अजीत जोगी को कंवर जाति का प्रमाण पत्र जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि तिर्की ने रिटायर्ड संयुक्त कलेक्टर के रूप में 29 अगस्त 1998 को इस शपथ पत्र को दिया था।

इन दोनों शपथ पत्रों में यह साफ नहीं हो पाया है कि कौन सा शपथ पत्र सहीं है और कौन गलत। इसे लेकर सोशल मीडिया में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। सोशल मीडिया में वायरल शपथ पत्रों के आधार पर यह खबर बनाई गई है।

यह भी देखें : 

नये वन अधिकार पट्टे बांटने पर रोक केवल उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व के लिए…पूर्व में जारी पट्टों का निरस्तीकरण-संशोधन नहीं…

Back to top button
close