क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : नकली नोट खपाने की कोशिश में स्वास्थ्य केंद्र का वार्ड ब्वॉय और कोर्ट स्टेनो का कर्मचारी गिरफ्तार…एक फरार

जांजगीर-चाम्पा। जांजगीर जिले के पामगढ़ ब्लॉक में नकली नोट खपाने के लिए ग्राहक की तलाश करते दो युवकों को मुखबिर की सूचना से पुलिस ने घेराबंदी कर तहसील कार्यालय के सामने व सोमवारी बाजार के पास से बाइक में सवार होकर ग्राहक बनाने बुधवार को गिरफ्तार किया। आरोपी युवकों के पास से 500, 200 व 50 के नकली नोट एक ही सीरीज के जब्त किए गए हैं।

आरोपियों के कब्जे से एक लेपटॉप, स्केनर, रंगीन प्रिंटर भी मिले हैं। एसपी पारुल माथुर ने बताया है जिला मुख्यालय से लगे ग्राम खोखरा के ही रहने वाले हैं। दोनों आरोपी के नाम धनीराम देवांगन 34 वर्ष व संजय देवांगन 36 वर्ष बताया गया है। धनीराम नवागढ़ के स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड ब्याय की नौकरी करता है।





WP-GROUP

तो दूसरा आरोपी संजय जिला कोर्ट के स्टेनो का कर्मचारी है जो की कम्प्यूटर में फ़ोटो शॉप, डिजाईनिंग व ग्राफिक्स कार्य में माहिर है। पामगढ़ टीआई राजकुमार लहरे ने बताया कि इस कार्य में ऋषी कुमार देवांगन घर में ही रहकर काफी दिनों से नकली नोटों की छपाई में संलिप्त है। पुलिस की कार्रवाई के बाद ऋषि फरार चल रहा है।

यह भी देखें : 

निलंबित IPS मुकेश गुप्ता और स्टेनो रेखा नायर को हाई कोर्ट से राहत…सारे मामलों में मिला स्टे…

Back to top button
close