छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

सैकड़ों समर्थकों के साथ केदार कश्यप ने भरा नामांकन

नारायणपुर। नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी केदार कश्यप ने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। केदार कशयप ने जगदीश मंदिर  में पूजा अर्चना करने के बाद रैली के रूप में नामांकन दाखिल करने जिला मुख्यालय पहुंचे। रैली नारायणपुर, मर्दापाल ओरछा, और भानपुरी क्षेत्र से काफी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे।

इस दौरान केदार कश्यप ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र का हर भाजपा कार्यकर्ता केदार कश्यप है। भाजपा द्वारा 15 वर्षों में प्रदेश में कराए विकास कार्यों के परिणाम स्वरूप प्रदेश में चौथी बार भाजपा की सरकार बनेगी। कार्यकर्ताओं को अब कमर कस कर कार्य करने की जरूरत है। कार्यकर्ताओं के दम पर ही भाजपा की सरकार बनती है।

इस दौरान केदार कश्यप ने एक नया नारा दिया की बस्तर में 12 का 12 और प्रदेश में सारा का सारा सीट भाजपा की झोली में लाने के लिए कार्यकर्ता जुट जाए।

Back to top button
close