क्राइमछत्तीसगढ़वायरल

रायपुर : शादी का झांसा देकर 7 सालों तक करता रहा दुष्कर्म… VIDEO भी बना लिया…देने लगा धमकी…उसके बाद…

रायपुर। शादी का प्रलोभन देकर युवती के साथ रिश्तेदार ने लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा व शादी की बात कहने पर युवती का अश्लील विडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। घटना की रिपोर्ट खमतराई थाने में दर्ज की गई है।



मिली जानकारी के अनुसार भनपुरी खमतराई निवासी युवती 26 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 24 अगस्त 2012 से 14 अप्रैल 2019 के मध्य प्रार्थिया के घर आए जीजा के मामा का लडक़ा अभिषेक विश्वकर्मा 28 वर्ष पिता लालमणी विश्वकर्मा महुवा बाजार जिला अम्बेडकर नगर यूपी ने शादी का प्रलोभन देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया व इसी दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लिया। 
WP-GROUP

युवती द्वारा शादी करने के लिए कहने पर आरोपी ने अश्लील वीडियो को वायरल कर बदनाम करने की धमकी देने लगा। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 493 के तहत बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी देखें : 

रायपुर : युवती से जान-पहचान होने का फायदा उठाकर अधेड़ बनाता रहा शारीरिक संबंध…बताने पर दी जान से मारने की धमकी…

Back to top button
close