छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या…मुखबिरी का लगाया आरोप…

बीजापुर। जिले के भद्राकाली थाना क्षेत्र में बीती रात नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाते हुए दुधेड़ा के ग्रामीण किस्टया की हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया है। वहीं शव के पास कुछ पर्चे भी फेंके हैं।



भद्राकाली थाना क्षेत्र के दुधेड़ा नयापारा निवासी परके किस्तैया पर तेलंगाना पुलिस का मुखबिरी करने का आरोप लगाकर नक्सलियों ने हत्या कर दी है। 
WP-GROUP

शव के पास फेंके गए पर्चे में मृतक पर पेरुर और वाजेड थाना प्रभारियों से हर माह 20 से तीस हजार रुपये लेकर ग्रामीणों को संगम सदस्य बता कर कार्यवाही करवाने का आरोप लगया है, इसके अलावा नक्सलियों ने पर्चे में मृतक को कई बार समझाइस देने के बाद भी नहीं मानने के कारण हत्या किए जाने की बातों का उल्लेख है। घटना की जिम्मेदारी मद्देड़ एरिया कमेटी पर्चे के माध्यम से लिया है।

यह भी देखें : 

रायपुर: लोकवाणी की तीसरी कड़ी का प्रसारण कल…

Back to top button
close