क्राइमदेश -विदेशस्लाइडर

VIDEO: किराए के फ्लैट में चल रहा था हाईप्रोफाइल SEX रैकेट…नेपाली मूल की युवती सहित चार हिरासत में…

जबलपुर। विजय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्लाजा में शुक्रवार रात हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर कुछ संगठन के लोग पहुंचे और हंगामा किया, तब मौके पर पुलिस पहुंची।

पुलिस ने चार युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है। इसमें एक नेपाली युवती भी है। आरोपी फर्जी नाम से प्लाजा में रुके थे। उनके पास से फर्जी आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज जब्त हुए हैं। सभी से महिला थाने में पूछताछ की जा रही है।



किराए के फ्लैट में चल रहा था सेक्स रैकेट
विजय नगर टीआई ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि मुस्कान प्लाजा में ए ब्लॉक के 214 नम्बर कमरे में सेक्स रैकेट चल रहा है। यहां फर्जी आधार कार्ड के आधार पर अम्बिकापुर निवासी इम्तियाज और उसकी पत्नी रुकी थी।

उसके साथ दिल्ली निवासी साहिल नाम का युवक व नेपाली मूल की युवती भी मिली। इम्तियाज और उसकी पत्नी के पास से जब्त आधार कार्ड व वोटर आईडी में शर्मा सरनेम मिला है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
WP-GROUP

स्थानीय लोगों के साथ संगठनों ने किया हंगामा
पुलिस की कार्रवाई के दौरान कुछ संगठन के लोग भी पहुंच गए और हंगामा किया। इस दौरान एक युवक पर किसी ने चाकू से भी वार कर दिया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसका प्रकरण लार्डगंज थाने में दर्ज कराया गया। विश्व हिन्दू महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष विकास खरे और अमित खम्परिया ने कहा कि लम्बे समय से इस तरह का सेक्स रैकेट शहर में संचालित हो रहा है।

यह भी देखें : 

SBI के ग्राहकों को दोहरा झटका…अब लोन लेने पर देनी होगी इतने फीसदी प्रोसेसिंग फीस…

Back to top button
close