गणतन्त्र दिवस : मुख्य समारोह का आवागमन-पार्किंग स्थल निर्धारित

रायपुर। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस ग्राउण्ड रायपुर में होगा । परेड ग्राउण्ड में परेड और स्कूली छात्र-छात्राओं का आकर्षक कार्यक्रम तथा विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी दिखाई जाएगी। कार्यक्रम में सम्मिलित होने बड़ी संख्या में शहर के छात्र-छात्रा, आमंत्रित विशिष्ठ नागरिकगणों के अतिरिक्त आम जनता का अपार भीड़ होने की संभावना है।
00 ऑरेंज कार पास धारी वाहन:
जिन आमंत्रित अतिथियों के पास ऑरेंज वाहन कार पास है वे अपने वाहन से पीडब्ल्यूडी चौक छग कालेज-कुन्दन पैलेस-पीडब्ल्यूडी कालोनी-एमटी वक्र्स शॉप गेट-वायरलेस ऑफिस के सामने से होकर बॉलीबाल ग्राउण्ड और ऑफिसर्स मेस के पास वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे।
00 हरा कार पास धारी वाहन:
जिन आमंत्रित अतिथियों के पास हरा वाहन पास है उनके वाहनों की पार्किंग सेन्ट पॉल स्कूल के ग्राउण्ड में होगी। छत्तीसगढ़ कालेज की ओर से आने वाले वाहन का प्रवेश कुन्दन पैलैस टर्निग के तरफ से होगी और महिला थाना की ओर आने वाले वाहनों का प्रवेश सेन्टपाल स्कूल के मुख्य द्वार से होगा। जो अपने वाहनों को सेन्टपॉल स्कूल में पार्क कर पैदल पुलिस लाईन मुख्य द्वार से प्रवेश कर दर्शक दीर्घा तक जाएंगे।
00 स्कूली बसों के लिए मार्ग एवं पार्किंग:
गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले प्रतिभागियों एवं कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं को परिवहन कर आने वाली स्कूली बसें पुलिस लाईन पिछला गेट (धमतरी रोड गेट) की ओर से अन्दर पुलिस लाईन प्रवेश कर स्केटिंग ग्राउण्ड के सामने निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क करेंगे।
00 बिना पास धारी वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था:
इस मार्ग से आने वाले वाहन चालक, जिनके पास किसी प्रकार कार पास नहीं होगा वे अपने वाहन को पुलिस लाईन पिछला गेट के पास से बुढ़ातालाब परिक्रमा पथ पर एक लाईन से किनारे पार्क कर सकते हैं। पुलिस लाईन धमतरी गेट से पैदल परेड ग्राउण्ड में प्रवेश कर दर्शक दिर्घा तक जाएंगे।
00 पीडब्ल्यूडी चौक-पेंशनबाड़ा-महिला थाना चौक की ओर से आने वाले वाहन:
इस मार्ग से आने वाले वाहन चालक जिनके पास किसी प्रकार का कार पास नहीं है वे अपने वाहन को सेन्टपाल स्कूल पार्किंग स्थल में पार्क कर आरआई गेट से प्रवेश करेंगे।
00 प्रतिबंधित वाहन :
राजिम-धमतरी और दुर्ग की ओर से आने वाले मिनी-बस/बस को प्रात: 07:00 बजे से परेड की भीड़ छंटने तक सिद्वार्थ चौक से आगे कालीबाड़ी चौक की ओर आवागमन प्रतिबंधित किया गया है, पचपेढ़ी नाका से तेलीबंाधा की ओर आवागमन कर सकते हैं। उक्त प्रतिबंधित मार्ग में डीजल/पेट्रोल टैंकर या अन्य आवश्यक वस्तु परिवहन करने वाले वाहनों को भी प्रतिबंधित किया गया है।