छत्तीसगढ़
महासमुंद के बेलसोंडा गैस प्लांट में आग

महासमुंद। महासमुंद जिले के ग्राम बेलसोंडा स्थित गैस प्लांट में मंगलवार दोपर आग लग गई। गैस की टंकी फूटने से आसपास का इलाका धमाके से गूंज उठा। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है, लेकिन गैस सिलेंडर्स के ब्लास्ट से सिलेंडर के टुकड़े करीब सौ मीटिर दूर तक फैल गए। सिलेंडर के टुकड़ों के उडऩे की वजह से कई लोगों को चोट भी आई है।
घटना साबू गैस एलपीजी के गोदाम की बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। फायर ब्रिगेट की गाडिय़ां भी मौके पर है।
यहाँ भी देखे – बच्ची के सिर के बाल कम होने लगे तब सामने आई ये सच्चाई, जानकर उड़ गए सबके होश