देश -विदेशवायरल

देखें वीडियो, कैसे घसीट रहे हैं पुलिस वाले युवक को, मारा-पीटा भी

दिल्ली में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप पुलिसवालों न जाने क्या सोचेंगे। वीडियो में पुलिसकर्मी युवक को घसीटते हुए ले जा रहे हैं। जिसका वीडियो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर चल रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिसकर्मी उसे सड़कों पर घसीटते हुए ले जा रहे हैं। वीडियो साफ दिख रहा है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक शख्स की पिटाई कर रहे हैं। इतना ही नहीं उसे जमीन पर घसीटा भी जा रहा है। आसपास खड़े लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो पीयूष नामक व्यक्ति ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस बयान जारी करना पड़ा, जिसमें कहा गया है कि जो शख्स सड़क पर लेटा दिख रहा है, वह एक लड़की के साथ था। उनके पास बाइक के कागजात नहीं थे। जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उसने पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारा और भागने लगा। उसे पकडऩे के लिए पुलिस पीछे भागी तो वह सड़क पर लेट गया, जिसके बाद उसे उठाकर लाया गया। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ओर से ही 100 नंबर पर पीसीआर कॉल की गई थी।

Back to top button
close