देश -विदेश

बच्चों पर हमला देश के लिए डूब मरने वाली बातः केजरीवाल

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुग्राम में मासूम बच्चों की स्कूल बस पर पत्थर बरसाने वाले करणी सेना के गुंड़ों पर जमकर बरसे हैं. केजरीवाल ने कहा कि जो सजा भगवान राम ने रावण को दी थी, वही सजा इन गुंडों को मिलनी चाहिए. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या भगवान राम ने कभी कहा था कि मासूम बच्चों पर पत्थर चलना चाहिए? बुद्ध, नानक, किसी ने नहीं कहा, फिर कल जिन्होंने पत्थर बरसाए. वो कौन थे, किस धर्म के थे. केजरीवाल ने कहा कि मैं भी हिंदू हूं, राम की पूजा करता हूं. जो सजा राम ने रावण को दी थी, वही सजा इन गुंडों को मिलनी चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि बुधवार को गुड़गांव में स्कूल बस पर पत्थर बरसाए, मैंने वीडियो देखा और फिर रात भर सो नहीं पाया. ये देश के लिए डूब मरने वाली बात है. शर्म की बात है.

Back to top button
close