
रायपुर। खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत शुक्रवार को सर्व आदिवासी समाज के करमा महोत्सव में शामिल होने सीतापुर पहुंचे। कार्यक्रम में आचानक बिजली गुल हो जाने से भगत ने नाराजगी जताते हुए विद्युत विभाग के जेई को जमकर फटकार लगाई और उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का निर्देश दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सीतापुर में आयोजित आदिवासी समाज के करमा महोत्सव में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत को आमंत्रित किया गया था। यहां पहुंचने के बाद मंत्री भगत सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान पॉवर कट हो गया। इसके बाद उन्होंने तीखे तेवर दिखाते हुए बिजली विभाग के जेई को सस्पेड करने का निर्देश दिया है।
यह भी देखें :