
जगदलपुर। दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत के बाद चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेसी दुगुने उत्साह के साथ पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जुटे हैं। खासकर सांसद दीपक बैज, बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बलराम मौर्य व अन्य कार्यकर्ता सुदूर अंचलों के गांव-गांव में अपनी पहुंच बना रहे हैं।
प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के हितों को लेकर जो महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक बड़े निर्णय लिए हैं। उसी बातों को लेकर कांग्रेस के जनप्रतिनिधि और नेता ग्रामीणों को पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
खासकर किसानों के कर्जमाफी, धान का समर्थन मूल्य में वृद्धि समेत ग्रामीण विकास को लकर किए जा रहे प्रयास की जानकारी मतदाताओं तक पहुंचाया जा रहा है। कुल मिलाकर भाजपा के सीनियर नेता को उपचुनाव में टिकट दिए जाने के बाद कांग्रेस अब अति आत्मविश्वास की भ्रांति खत्म करते पूरी गंभीरता के साथ पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने जुटे हैं।
चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे दोनों राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता गांव-गांव में युद्धस्तर पर जुट गए हैं।
यह भी देखें :
रायपुर: मुख्यमंत्री 12 को कोरबा और महासमुन्द जिले के दौरे पर…लाईफ लाइन एक्सप्रेस का करेंगे शुभारंभ…