छत्तीसगढ़

अचानक संतुलन बिगड़ा और बस से गिरा हेल्पर, मौत

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर चांपा। सवारी बस के हेल्पर की अपने ही बस के पहिये तले कुचल कर मौत हो गई। यह हादसा पामगढ़ थाना के हिर्री मोड़ के पास हुआ, जिसमें बस का हेल्पर छोटू अचानक बस से गिर गया। बताया जाता है कि यह बस ससहा से अकलतरा जा रही थी।

इधर हादसे की खबर मिलने के बाद पहुंची पुलिस मृत हेल्पर के शव का पंचनामा करते हुए उसे अस्पताल के लिए रवाना कर दिया। बहरहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

यहाँ भी देखे – दो युवतियों की मोहब्बत ऐसा चढ़ा परवान कि कर दी ऐसी हरकत और…

Back to top button
close