देश -विदेशसियासत

कमलनाथ ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी… कहा- फ्लोर टेस्ट…

मध्य प्रदेश में सियासी संकट जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को खत लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि विधायकों को बंधक बना कर रखा गया है। उनसे दबाव में वीडियो के जरिए बयान दिलवाए जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में फ्लोर टेस्ट करना असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक होगा।



सीएम कमलनाथ ने कहा कि फ्लोर टेस्ट का औचित्य तभी है, जब सभी विधायक बंदिश से बाहर हों और पूर्व से दबावमुक्त हों. सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन के चिट्ठी का भी जवाब दिया. उन्होंने साफ किया कि विधानसभा अध्यक्ष के काम में हस्तक्षेप करना राज्यपाल के क्षेत्राधिकार में नहीं आता है।
WP-GROUP

राज्यपाल लालजी टंडन को लिखी चिट्ठी में सीएम कमलनाथ ने कहा कि राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष का मार्गदर्शक या परामर्शदाता नहीं है. राज्यपाल और अध्यक्ष दोनों के अपने-अपने स्वतंत्र संवैधानिक जिम्मेदारियां हैं. राज्यपाल विधानसभा के लोकपाल की तरह काम नहीं कर सकते।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : समाज कल्याण मंत्री ने प्रदान किया अनुदान चेक… खिले दिव्यांगजन के चेहरे….

Back to top button
close