
रायपुर। राजधानी रायपुर के डीकेएस अस्पताल में करोड़ों का घोटाला मामले में फंसे तात्कालीन अध्यक्ष डॉ. पुनीत गुप्ता सहित पीएनबी बैंक के जीएम राजीव खेड़ा और एजीएम सुनील अग्रवाल को अदालत से बड़ी राहत मिली है।
अदालत ने तीनों को 2 लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी है। मामले की अगली सुनवाई अब 6 नवंबर को होगी।मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में एसीजीएम पंकज आलोक तिर्की की अदालत में पुलिस द्वारा 2 हजार से अधिक पन्नों का पूरक चालान पेश किया गया, वहीं तीनों आरोपियों की ओर से जमानत आवेदन पेश किया गया।
अदालत ने तीनों के आवेदन को स्वीकार करते हुए उन्हें 2 लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी। डॉ. पुनीत गुप्ता के जमानतदार डॉ. जीबी गुप्ता बने। तीनों को हाईकोर्ट से पहले ही अग्रिम जमानत मिल चुकी है। मामले की अगली सुनवाई 6 नवंबर को होगी।
यह भी देखें :
रायपुर: मुख्यमंत्री आज बस्तर जिले के दौरे पर…दरभा में करेंगे आमसभा को संबोधित…