राष्ट्रीय कृषि मेला : फल-फूलों और सब्जियों की जीवंत प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र

रायपुर। राष्ट्रीय कृषि मेले में उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग के स्टाल में लगी रंग-बिरंगे फल-फूलों और सब्जियों की जीवंत प्रदर्शनी किसानों और आगन्तुकों को खास तौर पर आकर्षित कर रही है। स्टाल में फल-फूलों, सब्जियों के साथ-साथ मसाला फसलों तथा संरक्षित खेती और जैविक खेती की जीवंत प्रदर्शनी लगाई गई है। उद्यानिकी विभाग के स्टॉल पर छत्तीसगढ़ में पैदा हो रहे फल-फूलों, छत पर बागवानी तथा फल परिरक्षण केंद्र के विभिन्न प्रसंस्कृत उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया है। कृषक उत्पादक संगठन जशपुर के अंतर्गत दुलदुला की एक संस्था ’ग्रीन प्लस आदिवासी सहकारी समिति’ द्वारा काजू का भी विक्रय किया जा रहा है जिसकी मेले में अधिक मांग रही। इसके अलावा प्रसंस्कृत उत्पाद जैम, जेली, सॉस, आचार आदि की भी खूब बिक्री हो रही है। बागवानी करने में रुचि रखने वाले लोगों ने छत पर खेती करने के लिए विभाग के स्टॉल पर उपलब्ध किट के संबंध में खास रुचि दिखाई। स्टाल में 4500 रूपए की किट को मात्र 500 रूपए में उपलब्ध कराया जा रहा है।