
कोरबा। काशीनगर में बुधवार की रात पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। इस बात से नाराज पति ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। इस वजह से जमकर बवाल हुआ। पत्नी ने इसकी शिकायत रामपुर पुलिस से की है।
जानकारी के अनुसार काशीनगर में रहने वाली विवाहिता को संदेह था कि उसका पति हीरालाल यादव का किसी युवती के घर आना-जाना है। इस बीच विवाहिता ने उस युवती का मोबाइल नंबर हासिल कर उसे जमकर खरी-खोटी भी सुनाई थी। बावजूद इसके उसके पति की आदत में कोई सुधार नहीं आया। उसने योजना के मुताबिक दोनों को रंगे हाथ पकडऩे की ठानी।
अपने पति को पारिवारिक काम से मड़वारानी जाने की बात कहकर उसका पीछा करने लगी। इस बीच उसका पति युवती के घर जा पहुंचा। पत्नी ने मोबाइल लगाकर अपने पति से पूछा कि कहां हैं, तब उसके पति ने कहा मैं बाल्को में हूं, चाहों तो आकर देख सकती हो।
इतना सुनते ही वह सीधे कमरे में घुस गई। उसे देख उसका पति व युवती के होश उड़ गए। इस बात से नाराज पति ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। मामले की शिकायत रामपुर पुलिस तक जा पहुंची। पुलिस ने युवती के कमरे को सील कर दिया है। इस मामले में आरोपित पति के खिलाफ मारपीट का मामला पंजीबद्ध किया गया है।