अब तक की सबसे बड़ी खबर… छत्तीसगढ़ में सिर्फ अगस्त महीने में ही मिले 21,879 नए मरीज… आज भी हजार का आंकड़ा पार… कुल संक्रमितों की संख्या 31,503… देखें कौन सा जिला सबसे ज्यादा प्रभावित…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते संक्रमितों की संख्या को देखते हुए पूरे प्रदेश में भय का माहौल बना हुआ है। मार्च महीने में पहला केस मिलने के बाद से जुलाई महीने के अंत तक छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या 9,624 थी।
वही अगस्त महीने में यह आंकड़ा तीन गुना से भी ज्यादा हो गया है। अगस्त महीने में कुल 21,879 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछ्ले 8 दिनों से रोजाना नए मरीजों का आंकड़ा हजार के पार ही रहा है।
आपको बता दे कि अभी-अभी कुल नए 308 कोरोना से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई, जिसमें रायपुर से 107, रायगढ़ व बीजापुर से 45-45, कोरिया से 26, कोरबा से 25, बेमेतरा से 18, धमतरी से 14, जांजगीर-चांपा व गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 07-07, जशपुर से 05, कबीरधाम से 04, बिलासपुर से 03, राजनांदगांव से 02 है।
आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
308 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई, आज मिले कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 1411 है वहीं राज्य में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 14,237 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/f1cg1uRuFi
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 31, 2020