छत्तीसगढ़सियासत

भाजपा ने कहा…केन्द्र की तरह राज्य सरकार भी दिवाली से पहले महंगाई भत्ता बढ़ाए…

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को पांच फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने का स्वागत किया है। साथ ही भाजपा ने प्रदेश शासन से मांग की है कि छत्तीसगढ़ शासन के कर्मचारियों के लिए तत्काल प्रभाव से महंगाई भत्ते की घोषणा कर उन्हें राहत प्रदान करें।

प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि देश भर के एक करोड़ से अधिक सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों व पेंशनधारियों के लिए मोदी सरकार ने दीपावली का उपहार दिया है।



इसी तर्ज पर शीघ्र ही प्रदेश शासन को भी महंगाई भत्ता घोषित करना चाहिए। श्री उपासने ने केन्द्र सरकार को इस निर्णय के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि भाजपा-सरकार हमेशा शासकीय कर्मचारियों के हित में खड़ा रही है और उनका सम्मान करती है।
WP-GROUP

 उन्होंने कहा कि इससे पहले रेलकर्मियों के लिए 78 दिन का बोनस देकर केन्द्र सरकार ने रेलकर्मियों की दीवाली को भी अच्छा बनाया है। उन्होंने बिना किसी हीला-हवाली के शीघ्र महंगाई भत्ते घोषित करने की मांग प्रदेश सरकार से की है।

यह भी देखें : 

रायपुर: महिला और दो बच्चों की जली हुई लाश मिली…हत्या की आशंका…पुलिस मौके पर पहुंची…

Back to top button
close