अन्यस्लाइडर

कर्क राशि वालों को मिलेगी सफलता… मेष राशि वाले करें शनि चालीसा…

मेष (Aries) : Page of cups राजनैतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी. कालसर्प योग होने के कारण कर्मक्षेत्र में बाधाएं आएंगी. किसी विरोधी के कारण तनाव हो सकता है. ईश्वर की आराधना करें.उपाय: शनि चालीसा का पाठ करें.

वृष (Taurus) : ACE of pentacles रुपए-पैसे के लेनदेन में सावधानी रखें. पिता या उच्च अधिकारी का सहयोग मिलेगा. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. रचनात्मक कार्यों में आशातीत सफलता मिलेगी.उपाय: शनि स्तोत्र का पाठ करें.

मिथुन (Gemini) : Knight of pentacles दांपत्य जीवन सुखमय होगा. चल या अचल संपत्ति में वृद्धि होगी. बुद्धि कौशल से किया गया कार्य संपन्न होगा. शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा. मधुर संबंध बनेंगे.उपाय: शमी के पौधे में दीपक जलाएं.



कर्क (Cancer) : The hermit आपका अपने प्रति विश्वास आपको लगातार विजय दिलाएगा. आज आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. आज आप बिना सोचे-समझे कोई कार्य न करें. आर्थिक समस्या हल होगीउपाय: शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें.

सिंह (Leo) : The lovers आज आपकी आमदनी के स्रोतों में इजाफा होता नजर आ रहा है. आर्थिक समस्या हल होगी. आज किसी काम में मिली असफलता के कारण आई चिंता से खान-पान में लापरवाही. प्रमोशन का योग है.उपाय: महा मृत्युंजय का पाठ करें.

कन्या (Virgo) : The magician काम के प्रति हुई थोड़ी सी भी लापरवाही आपका नुकसान करा सकती है या जिस काम के प्रति आप जिम्मेदार हैं, उस काम से जुड़ी असफलता के लिए आप को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. भावनात्मक उलझन की वजह से मन विचलित रह सकता है. किसी भी बात के बारे में अधिक सोच-विचार आपको उदास बना सकता है.उपाय: सुंदर कांड का पाठ करें.

तुला (Libra) : Three of swords आज पुराने रिश्तेदार या परिचित से स्नेह मिलेगा. आज का समय आर्थिक मामलों के लिए अनुकूल रहेगा. आज छोटे-छोटे विवादों से बचकर रहें. दूसरों से झगड़ा न करें. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. कर्ज की समस्या हल होगी.उपाय: ॐ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का पाठ करें.

वृश्चिक (Scorpio) : Seven of cups आज आप कोई संपत्ति खरीद सकते हैं या कहीं पूंजी निवेश कर सकते हैं. विवाद से आज बचना होगा. आज किसी भी प्रकार के निवेश के मामले जल्दबाजी न करें. पारिवारिक कलह क्लेश खत्म होगा.उपाय: तुलसी में दीपक जलाएं.

धनु (Sagittarius) : Page of wands आज कुछ व्यावसायिक और अनुभवी व्यक्तियों के मिलने से आप अपनी कार्यशैली में सुधार कर पाएंगे. आज जीवनसाथी के साथ अप्रिय का संभाषण करने से बचना होगा. कला के क्षेत्र में तरक्की होगी.उपाय: बजरंग बाण का पाठ करें.



मकर (Capricorn) : The chariot आज आपकी आमदनी में निरंतरता बनी रहेगी. आमदनी के किसी नए स्रोत के मिलने की भी उम्मीद है. आज किसी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं होगी. रिश्तों में मिठास बढ़ेगी.उपाय: शनि स्तोत्र का पाठ करें.

कुंभ (Aquarius) : Five Of cups आज आपका चुंबकीय और जिंदादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केंद्र बना देगा. आज यदि कुछ नया करने जा रहे हैं तो न करें. पुरानी योजनाओं को आगे बढ़ाएं.कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है.उपाय: विष्णु कवच का पाठ करें.

मीन (Pisces) : The wheel of fortune आज किसी व्यापार या व्यवसाय को शुरू करने में धन खर्च हो सकता है. कहीं से अचानक कोई बड़ा लाभ भी हो सकता है. मानसिक चिंताओं को खुद पर हावी न होने दें. धार्मिक स्थल की यात्रा हो सकती है.उपाय: नमः शिवाय का पाठ करें.

Back to top button
close