छत्तीसगढ़

टूर-डे का आयोजन 26 से

रायपुर। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर टूर-डे-छत्तीसगढ़ का आयोजन मरीन ड्राइव में सुबह 6 बजे प्रारंभ किया जायेगा। राइडर्स रायपुर, सिरपुर, बारनवापारा, गंगरेल, कोण्डागांव, चित्रकोट, तीरथगढ़, कुटुमसर और चित्रकोट का लगभग 400 किलोमीटर भ्रमण करेंगे। यह आयोजन नागपुर की संस्था के साथ मिलकर किया जा रहा है। इसमें राइडर्स के रूकने एवं खानपान की व्यवस्था पयर्टन मंडल के रिसॉर्टस् में की जायेगी। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा प्रदेश के युवाओं को बाईसिकल पर्यटन के क्षेत्र में आकर्षित करने एवं प्रदुषण मुक्त पर्यावरण का संदेश देने, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करने तथा छत्तीसगढ़ के प्रमुख पयर्टन स्थलों के प्रचार-प्रसार हेतु साइकिल से रैली प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत छत्तीसगढ़ पयर्टन मंडल के द्वारा बाईसिकल टॅूर्स का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में देशभर के बाईसिकल राइडर्स के भाग लेंगे। इस चार दिवसीय आयोजन में राइडर्स पुरातात्विक स्थल सिरपुर, बारनवापारा अभ्यारण्य, गंगरेल डेम, चित्रकोट स्थित जलप्रपात एवं पर्यटन मंडल के रिसॉर्ट में रूकने एवं उनके द्वारा उक्त स्थलों के साथ-साथ तीरथगढ़ जलप्रपात, कांगेर वैली नेशनल पार्क आदि स्थलों पर भी भ्रमण किया जाएगा।

Back to top button
close