Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: पूर्व CM डॉ. रमन का मुख्यमंत्री बघेल पर पलटवार…कहा…प्रदेश दिवालियापन की ओर जा रहा…पहली चिन्ता बजट कटौती पर करें…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था में कटौती करने का फैसला किया है। सीएम के कारकेड (काफिले) में अब कम गाडिय़ां चलेंगी। वर्तमान में उनके कारकेड में 7 गाडिय़ां चलती हैं।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह तंज कसा था। इस पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने जो व्यवस्था बनाकर रखी है, पहले उस पर काम करें।



पूरी तरह से प्रदेश दिवालियापन की ओर जा रहा है। उसकी चिन्ता करें। प्रदेश के डवलपमेंट के सारे काम रूके हुए हैं। पहली चिन्ता प्रदेश के बजट पर कैसी कटौती हो उस पर काम करें।

ज्ञात हो कि आज मुख्यमंत्री निवास में भेंट मुलाकात जनचौपाल कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए बिना नाम लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर तंज कसा था। 
WP-GROUP

सीएम बघेल ने कहा था कि मितव्यता से ही फिज़़ूलख़र्च रोक सकते हैं। मैंने अपने कारकेड में कटौती की है लेकिन पुराने लोग आज भी लम्बी कारकेट में हैं। मैं इस मामले में किसी को सलाह नहीं दे सकता, लेकिन ऐसे लोगों को खुद ही सोचना चाहिए।

यह भी देखें : 

दशहरा पर होने जा रहा था रावण का वध… तभी पहुंच गया ये शराबी…फिर जो हुआ….

Back to top button
close