देश -विदेशवायरल

VIDEO: थाने जा पहुंचा बंदर…और थानेदार के कंधे पर बैठ कर करने लगा ये काम…

बंदर को आपने अकसर अपने बच्चों के जुएं ढूंढ़ते देखा होगा, लेकिन किसी पुलिस वाले के जूं ढूंढते देखा है। उत्तरप्रदेश के पीलीभीत से इन दिनों मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां एक बंदर कोतवाली में जा पहुंचा और कोतवाल साहब के सिर पर चढक़र बैठ गया।



जानकारी के मुताबिक, बंदर को अंदर देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे भागने की कोशिश की, लेकिन उसने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। जैसे ही पुलिसकर्मी शांत हुए उसने मौका देखा और कोतवाल साहब के कंधे जा बैठा। बंदर की इस हरकत के देखकर पुलिसकर्मी हैरान हो गए। बताया जा रहा है कि करीब 20 मिनट तक बंदर कोतवाल श्रीकांत द्विवेदी की जुएं ढूंढ़ते रहे।
WP-GROUP

जब बंदर का मन भर गया तो वह कंधे से उतरा और कोतवाली परिसर में लगे पेड़ पर चढ़ गया। बंदर के उतरते ही कोतवाल श्रीकांत द्विवेदी और कोतवाली स्टाफ ने राहत की सांस ली।

यह भी देखें : 

मोदी सरकार ने दिया केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली तोहफा…बढ़ाया गया पांच फीसदी डीए…

Back to top button
close