VIDEO: कुछ इस तरह हो रही थी वरमाला के लिए दुल्हन की एंट्री, तभी हुआ एक दर्दनाक हादसा और निकल पड़ी मेहमानों की चीख…

इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो कब और कहां का है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन सबक जरूर है उनके लिए जो शादी-ब्याह जैसे मौके पर ज्यादा ताम-झाम पसंद करते हैं।
दरअसल, शादी के मौके को खास बनाने दुल्हन को वरमाला के लिए क्रेन से लाया जा रहा था। बकायदा क्रेन के सामने वाले हिस्से को पालकीनुमा बनाकर दुल्हन की एंट्री कराई जा रही थी। ये नजारा देखकर पहले सब नॉर्मल रहते हैं और खुश होते हैं। तभी यह पालकी अनियंत्रित होकर दुल्हन समेत नीचे जा गिरी।
ये नजारा अपनी आंखों के आगे देखकर सबकी जान हलक में आ जाती है और सब दुल्हन को उठाने के लिए दौड़ते हैं। बताना चाहेंगे कि इस वीडियो से यह साफ नहीं हो रहा है कि यह वीडियो कहां और कब फिल्माया गया है लेकिन यू ट्यूब पर यह वीडियो हाल ही अपलोड किया गया है। वहीं व्हाट्स एप के कई ग्रुप में भी यह वीडियो शेयर किया जा रहा है।
यह भी देखें : कुछ इस अंदाज में नामांकन फार्म खरीदने पहुंचा प्रत्याशी… तो रसीद काटने में ही अधिकारियों को लग गए दो घंटे