
भिलाईनगर। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 14 जून को भिलाई आगमन पर ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने आज युवाओं ने भिलाइवासियों को आमंत्रण दिया। आमंत्रण रैली में आज लगभग 5 हजार से अधिक से युवाओं ने बाइक रैली कर समस्त भिलाईवासियों को प्रधानमंत्री का ऐतिहासिक स्वागत करने का आमंत्रण दिया। श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय के नेतृत्व में रैली ने भिलाई शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर शहरवासियों से प्रधानमंत्री द्वारा भिलाई को दी जाने वाली दो बड़ी सौगातों के ऐतिहासिक क्षण में शामिल होने आव्हान किया।
अण्डा चौक, मंगल भवन खुर्सीपार से शुरू हुई इस बाइक रैली को केबिनेट मंत्री व भिलाई विधायक श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके पूर्व मंत्री श्री पाण्डेय ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आमंत्रण रैली युवाओं के उत्साह का प्रमाण है। हमारे शहर के युवा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भिलाई आगमन को लेकर पूरी तरह से उत्साहित हैं और साथ ही साथ वे पूरे भिलाईवासियों को इस ऐतिहासिक क्षण के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। यह रैली सुभाष मार्केट, मस्जिद रोड, जीई रोड होते हुए डबरापारा चौक पहुंची। डबरापारा चौक होते हुए यह रैली हथखोज पुलिया की ओर बढ़ी जहां खुर्सीपार क्षेत्र के निवासियों ने रैली का स्वागत किया। रैली का नेतृत्व कर रहे मनीष पाण्डेय ने भी लोगों का अभिवादन करते हुए उन्हें 14 जून को प्रधानमंत्री की आमसभा में शामिल होने आमंत्रित किया। तत्पश्चात यह रैली हथखोज पुलिया से होते हुए छावनी चौक फिर पावर हाउस होते हुए जीई रोड पहुंची। इस दौरान तेज बारिश होने के बावजूद युवाओं ने रैली नहीं रोकी। प्रधानमंत्री के भिलाई आगमन से नई उर्जा से लबरेज युवाओं ने रैली को जारी रखते हुए जीई रोड में लगभग 3 किमी लंबी बाइक की श्रृंखला बनाई। बेहद ही अनुशासनात्मक रूप से युवाओं ने भिलाईवासियों को प्रधानमंत्री श्री मोदी की सभा में शामिल होने आमंत्रण दिया। साथ ही भिलाई आईआईटी व बीएसपी एक्पांशन प्रोजेक्ट की दो बड़ी सौगातों के ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने अपील भी की। जीई रोड से होते हुए यह रैली सुपेला थाना, प्रियदर्शिनी अण्डरब्रिज होते हुए ब्लास्ट फर्नेस चौक से बीएसएनएल चौक पहुंची। यहां सेंट्रल एवेन्यू में रैली का नजारा देखते ही बन रहा था। यह रैली ग्लोब चौक से होते हुए तालपुरी चौक से सीधे समापन स्थल हुडको पहुंची।
उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए मनीष पाण्डेय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भिलाई आगमन से हमारे शहर के युवा इतने उत्साहित हैं कि तेज बारिश भी इनके उत्साह को कम नहीं कर पाई। भिलाई को देश का सबसे बड़ा शिक्षण संस्थान आईआईटी और बीएसपी के एक्सपांशन प्रोजेक्ट का शुभारंभ करने आ रहे प्रधानमंत्री के स्वागत में युवा पूरी तरह से जुटे हुए हैं। आज इन युवाओं ने जिस उत्साह का प्रदर्शन किया है इससे जाहिर है कि प्रधानमंत्री का भिलाई आगमन बहुत ऐतिहासिक रहेगा। उन्होंने रैली में शामिल सभी युवाओं का अभिवादन करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया।
इस दौरान मुख्य रूप से निगम सभापति पी. श्यामसुदंर राव, नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन, श्रीराम जन्मोत्सव समिति के प्रांतीय महामंत्री बुद्धन सिंह ठाकुर, महिला विंग की अध्यक्षा श्रीमती मंजू दुबे, पार्षद रिंकू साहू, शिवप्रकाश शिबू, जे. श्रीनिवास राव, जोगिन्दर शर्मा, हेमंत निषाद, रविन्द्र सिंह, गोकुल शर्मा, योगेन्द्र पाण्डेय, विनोद सिंह, जुगल जायसवाल सहित बड़ी संख्या में युवा व महिलाएं शामिल हुईं।
महिलाएं भी नहीं रही पीछे
आमंत्रण रैली में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। रैली में लगभग 500 से अधिक महिलाओं ने अपनी भागीदारी देते हुए शहरवासियों को आमंत्रण दिया। तेज बारिश के बावजूद महिलाओं ने प्रधानमंत्री के भिलाई आगमन को लेकर अपने उत्साह का प्रदर्शन किया।
पूरे भिलाई के युवा हुए रैली में शामिल
आमंत्रण रैली में खुर्सीपार, छावनी व टाउनशिप क्षेत्र के अलावा नेहरू नगर, भिलाई तीन, जामुल सहित सभी क्षेत्र के युवाओं ने अपनी भागीदारी दी। इन युवाओं ने प्रधानमंत्री के भिलाई आगमन को ऐतिहासिक बनाने की ठानते हुए पूरे भिलाई को उनकी आमसभा में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
दो बड़ी सौगातों का साक्षी बनेगा भिलाई
श्री मनीष पाण्डेय ने कहा कि आने वाले 14 जून को भिलाई को दो बड़ी सौगातों का साक्षी बनने जा रहा है। भिलाई के इतिहास में यह तीसरी बार होगा कि देश का प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए भिलाई आ रहे हैं। इस बार हमारे प्रधानमंत्री हमें आईआईटी भिलाई जो न केवल भिलाई बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की पहचान बनेगा कि सौगात देंगे। साथ ही साथ वे भिलाई इस्पात संयंत्र के एक्सपांशन प्रोजेक्ट की भी शुरूआत करेंगे।