देश -विदेशवायरल

शादी से 2 दिन पहले दूल्हे ने किया दुल्हन की सहेली का RAPE…फिर कहा- गर्भनिरोधक ले लो और…

शादी से ठीक दो दिन पहले एक शख्स ने ब्राइड्समेड (दुल्हन की सहेली) का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट दस्तावेजों में कहा गया है कि अमेरिका के पोकोनॉस में शादी के इवेंट में शख्स ने अपनी होने वाली पत्नी की सहेली के साथ इस अपराध को अंजाम दिया।

कोर्ट के रिकॉर्ड के मुताबिक, लड़की उस वक्त नशे में थी और उसी हालत में शख्स उसका ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया।

एफिडेविट के मुताबिक, यह घटना 30 अगस्त की रात को प्री वेडिंग पार्टी के दौरान हुई। पार्टी से पहले रिश्तेदारों और दोस्तों ने डेलावेयर नदी के पास राफ्टिंग, पैडलिंग और ड्रिंकिंग की।



पीड़ित महिला की उम्र 29 साल है। उसने जांचकर्ताओं को बताया कि राफ्टिंग ट्रिप के दौरान वह पूरी तरह से नशे में थी। जब उसे थोड़ा होश आया तो उसने देखा कि वह पुरुषों के लॉकर रूम में है और उसके पास उसकी सहेली का होने वाला पति मौजूद है।

उसे एहसास हो गया कि उसके साथ क्या हुआ है। इसके बाद होने वाली दुल्हन लॉकर रूम में पहुंची जिसके बाद उन दोनों के बीच झगड़ा हुआ। स्ट्रूड्सबर्ग के 28 वर्षीय डेनियल जे कार्ने पर बिना सहमति के सेक्सुअल इंटरकोर्स करने का आरोप लगा है।

पेन्सेलवानिया स्टेट पुलिस ने पीड़ित महिला और आरोपी, कार्ने के टेक्स्ट मैसेज और दोनों की फोन कॉल से मिली जानकारी के आधार पर आरोप तय किए हैं। सीएनएन से संबंद्ध एजेंसी डब्लयूएनईपी की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्ने को सोमवार को $100,000 की जमानत राशि पर बेल मिल गई है।

एफिडेविट के मुताबिक, जांचकर्ताओं ने कार्ने का 2 सितंबर का इंटरव्यू लिया तो उसने दावा किया कि वह उस रात नशे में था और उसे लगा कि वो लड़की उसका फायदा उठा रही है।



उसने पहले जांच में कहा कि लड़की ने उसका लॉकर रूम तक पीछा किया जबकि वह शॉवर लेने के लिए जा रहा था। हालांकि, बाद में उसने कबूल किया कि वह लड़की को कमरे में जबरदस्ती घसीटकर ले गया था।

एक न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के बावजूद 1 सितंबर को कार्ने की शादी हुई। इस मामले की जांच तब शुरू हुई जब पीड़ित लड़की 2 सितंबर को हॉस्पिटल पहुंची। उसने बताया कि उसके साथ यौन उत्पीड़न हुआ है।

पीड़ित महिला ने कहा कि उसने नदी किनारे बहुत ज्यादा ड्रिंकिंग कर ली थीं और वह पैडल बोर्ड से बार-बार गिर रही थी इसलिए उसके दोस्तों ने सेफ्टी के लिए उसे एक राफ्ट में पहुंचा दिया। जब सारे दोस्त डेस्टिनेशन पर पहुंचे तो वह अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो पा रही थी।
WP-GROUP

उसने बताया कि उसे याद है कि उसकी दोस्त ने अपने होने वाले पति कार्ने से उसकी मदद करने के लिए कहा। उसके बाद उसे पानी से दूर ले जाया गया लेकिन जब वह होश में आई तो उसने खुद को लॉकर रूम में पाया।

जब वह जगी तो कार्ने उसके शरीर को जकड़े हुए था। उसके बाद फिर से सब कुछ ब्लैंक हो गया और जब दोबारा जगी तो उसके साथ घटना को अंजाम दिया जा चुका था।
इसके बाद दुल्हन लॉकर रूम में घुसी और वह अपने होने वाले पति पर चिल्लाने लगी। दोनों के बीच पार्किंग में झड़प भी हुई।

पीड़ित लड़की ने कहा कि शादी के अगले दो दिनों तक खूब हंगामा मचता रहा। पीड़ित लड़की ने कहा कि उसे भले ही सब कुछ ठीक तरह से याद नहीं है लेकिन वह कार्ने की इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है कि वह लॉकर रूम में उसके पीछे गई थी। अगले दिन कार्ने ने फोन कर माफी मांगी और कहा कि उसे नहीं पता कि उनके बीच क्या हुआ।



स्टेट पुलिस इन्वेस्टिगेटर ने कहा कि सर्विलांस फुटेज में दिखता है कि लड़की और कार्ने इन की तरफ जा रहे थे और लड़की की हालत स्थिर नहीं लग रही थी। दरवाजे के पास पहुंचने से पहले कार्ने लड़की को लॉकर रूम में घसीटकर ले जाता है। 20 मिनट के बाद कार्ने की होने वाली पत्नी कमरे में घुसती है और उसके कुछ सेकेंड बाद ही कार्ने भी कमरे से बाहर निकलता हुआ दिखता है।

रविवार को शादी की सुबह को कार्ने ने एक बार फिर से लड़की से माफी मांगी। उसने लिखा, मैं एक बार फिर से हर बात के लिए माफी मांगना चाहता हूं। क्या हम आज दुल्हन के लिए खुश नहीं हो सकते हैं। गलतियों को पीछा छोड़कर हमें उस अध्याय को पूरी तरह से वहीं बंद करना होगा। मैं उससे शादी करने को लेकर बेहद खुश हूं।

उसने कथित तौर पर प्लान बी के तहत लड़की को गर्भनिरोधक लेने की सलाह भी दे डाली। जांचकर्ताओं ने जब 2 सितंबर को कार्ने और पीड़ित लड़की के बीच की कॉल को रिकॉर्ड किया तो उसने कबूल किया कि उन दोनों के बीच सेक्स नहीं हुआ लेकिन जो कुछ भी हुआ, उसमें उसकी गलती थी। उसने कहा कि उसे इसके लिए बेहद अफसोस है।

यह भी देखें : 

भारत को आज मिलेगा पहला राफेल जेट विमान, पलक झपकते ही दुश्मन को कर देगा पस्त…रक्षामंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस में ही करेंगे ‘शस्त्र पूजन’…जानें 10 बड़ी बातें…

Back to top button
close