छत्तीसगढ़

आईएएस के बदले प्रभार, अन्बल्गन को मार्कफेड तो महोबे को बीज निगम का जिम्मा

रायपुर। राज्य सरकार ने देर शाम कुछ आईएएस अफसरों के प्रभार में बदलाव किया है। हालांकि इस बदलाव में कुछ आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी भी दी गयी है तो कुछ को पूर्व की भांति प्रभार में बनाये रखा गया है।
अन्बलगन पी को फिर से मार्कफेड के एमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जबकि पिछले हफ्ते हुए फेरबदल में उन्हें पीएचई का विशेष सचिव बनाते जन्मजेय मोहबे को एमडी मार्कफेड बनाया गया था। जन्मजेय मोहबे अब बीज विकास निगम के एमडी होंगे। बीज विकास निगम के एमडी आलोक अवस्थी को अब कमिश्नर एग्रीकल्चर बनाया गया है।


आईएफएस आशीष भट्ट के पास एमडी सीआईडीसी का अतिरिक्त प्रभार होगा। उनके पास सचिव योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग एवं संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण का प्रभार यथावत रहेगा। इसी तरह भारतीय वन सेवा के अधिकारी मणिवासगन को सीओ छत्तीसगढ़ राज्य जल ग्रहण प्रबंध एजेंसी में पदस्थ किया गया है। मणिवासगन अभी तक ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा के संचालक थे। मणिवासगन की जगह पर सिकरेट्री टू सीएम एमके त्यागी को निमोरा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

यहाँ भी देखे – BJP का कटाक्ष: आपका दिल इतना बड़ा नहीं है भूपेश बघेल की अमीत शाह और भाजपा उसमें समा पाएं…आपकी पार्टी के लोग ही उसमें नहीं आते…

Back to top button
close