छत्तीसगढ़

कांग्रेस ने जारी की जिला अध्यक्षों की सूची, देखें पूरी सूची

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने नए जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। जारी सूची के अनुसार रायपुर शहर और ग्रामीण अध्यक्षों को नहीं बदला गया है। रायपुर शहर के जिला अध्यक्ष विकास उपाध्याय व ग्रामीण के नारायण कुर्रे अपने पद पर यथावत बने हुए हैं।
कांग्रेस द्वारी घोषित जिला अध्यक्षों की सूची के मुताबिक दुर्ग शहर के जिला अध्यक्ष आर.एन. वर्मा तथा दुर्ग ग्रामीण से तुलसी साहू बनाए गए है।


दिनेश यदु को बलौदाबाजार का, बीआर साहू को गरियाबंद का, आलोक चंद्राकर को महासमुंद का, लेख राम साहू को धमतरी का, अभिषेक शुक्ला को बालोद का, आशीष छाबड़ा को बेमेतरा, दिनेश शर्मा को राजनांदगांव शहर तथा राजनांदगांव ग्रामीण से नवाज खान को, रामकृष्ण साहू कवर्धा, राजीव शर्मा जगदलपुर शहर, राजमन को बस्तर ग्रामीण, किरण देव सुकमा, रजनू नेताम नारायणपुर, रवि घोष कोंडागांव, विक्रम मंडावी बीजापुर तथा भुवनेश्वर नागराज कांकेर के जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें – ऐतिहासिक पार्टी कांग्रेस अब खुद इतिहास बन गई: भाजपा

Back to top button
close