
राजनांदगांव। शहर के एक मोबाइल दुकान में पिछले दिनों हुई चोरी का तार अन्तर्राज्यीय गिरोह से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने फरीदाबाद से चोरी का मोबाईल खपानेे वाले 2 दुकानदारों को गिरफ्तार किया है। वहीं दुकानदारों को चोरी की मोबाइल लाकर देने वाला आरोपी अभी भी फरार है।
पिछले दिनों शहर के प्रतिष्ठित पीन-2 मोबाईल दुकान की शटर लिफ्टिंग कर बड़ी संख्या में मोबाइल चोरी की वारदात हुई थी। घटना की रिपोर्ट दूकान संचालक रोशन विरवानी निवासी सिन्धी कॉलोनी लालबाग राजनांदगांव ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दुकान से करीब 68 लाख रूपये के विभिन्न कंपनियों के मोबाईल फोन एवं अन्य एसेसिरीज की चोरी हुई थी।
घटना की जांच के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया था। टीम द्वारा घटना स्थल निरीक्षण कर शहर के मुख्य रास्तो, चौक चौराहों, शहर आने जाने वाले रास्तों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होटल-ढाबो, पेट्रोल पंप एवं टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के अवलोकन पर एक क्रेटा वाहन में आए हुए 4-5 व्यक्तियों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुई।
कुछ स्थानों से संदिग्ध व्यक्तियों की स्पष्ट फुटेज भी प्राप्त हुए। चोरी गए मोबाईलों के डिटेल के आधार पर लगातार सर्विलांस करने के साथ ही अलग-अलग टीमें बनाकर महाराष्ट्र, म.प्र, राजस्थान, बिहार, हरियाणा, दिल्ली राज्यों में भी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।
इसी दौरान तकनीकी टीम को चोरी गए कुछ मोबाईल फोन दिल्ली एनसीआर के आसपास फरीदाबाद (हरियाणा) में एक्टिवेट होने के इनपुट्स मिलने पर दिल्ली हरियाणा पश्चिम उत्तर प्रदेश के लिए विशेष टीम को रवाना किया गया।
टीम द्वारा थाना एसजीएम नगर फरीदाबाद के क्षेत्रान्तर्गत आदर्श कॉलोनी में पतासाजी कर मोबाईल दुकान संचालक प्रीतम जायसवाल को पकड़ा गया। पूछताछ पर प्रीतम के द्वारा बताया गया कि कल्लू उर्फ मोहम्मद साहिब नाम के व्यक्ति से उसकी पिछले 1 वर्ष से जान-पहचान थी जिसके द्वारा 21 नग एन्ड्राईड मोबाईल फोन प्रीतम को लाकर दिया था जिसमें से 16 नग मोबाईल फोन को बेच दिया है तथा 5 नग मोबाईल फोन अपने पास रखा है जिन लोगों को अपने दुकान से मोबाईल फोन बेचा है उन्हें जानता-पहचानता नहीं है न ही उनका नाम-पता एवं मोबाईल नम्बर उसके पास है। प्रीतम के कब्जे से चोरी के 5 नग विभिन्न कंपनियों का मोबाईल फोन जब्त किया गया।
इसी प्रकार फरीदाबाद से ही मोबाईल दुकान संचालक गोविन्द प्रसाद निवासी नांगला इन्क्लेव अपार्टमेन्ट को पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा भी कल्लू उर्फ मोह. साहिब निवासी रसिदिया मस्जिद के पास बडख़ल फरीदाबाद के द्वारा 02 नग एन्ड्राईड मोबाईल फोन एवं 08 नग आईफोन लाकर देना जिसमें से 08 नग आईफोन को बेच देना तथा 02 नग एन्ड्राईड मोबाईल फोन अपने दुकान में रखा होना बताया।
गोविन्द के कब्जे से चोरी गई 02 एन्ड्राईड मोबाईल फोन जप्त किया गया।उक्त आरोपी मोबाईल दुकान संचालकों से पूछताछ के आधार पर कल्लू उर्फ मोह.साहिब निवासी बी-114 वार्ड नम्बर 18 रसिदिया मस्जिद के पास बडख़ल फरीदाबाद हरियाणा की पतासाजी की गई तथा उसके निवास पर दबिश भी दी गई जो कि वर्तमान् में अपने घर से फरार है।
गिरफ्तारी के भय से लुक-छिप रहा है। जिसकी पतासाजी हेतु अभी भी 01 टीम फरीदाबाद, मेवात क्षेत्र में लगाई गई है। आरोपी प्रीतम जायसवाल निवासी आदर्श कॉलोनी फरीदाबाद एवं गोविन्द प्रासाद निवासी नांगला इन्क्लेव अपार्टमेन्ट फरीदाबाद हरियाणा को गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी फरीदाबाद कोर्ट से ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर राजनांदगांव लाया गया।
यह भी देखें :