छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : तेज रफ्तार मेटाडोर ने साइकिल सवार मजदूरों को मारी टक्कर…तीन गंभीर

जांजगीर-चांपा। जिलेे के अकलतरा थाना क्षेत्र में आज सुबह एक हादसा हो गया. हादसे में 3 मजदूर घायल हो गए. जिनमें से एक गम्भीर रूप से घायल हो गया. तीनो घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।




जानकारी के मुताबिक़ आज सुबह तीन मजदूर इंद्रभूषण केवट, दयाराम साहू, परमेश्वर कुमार केएसके महानदी वर्धा पॉवर प्लांट में काम करने जा रहे थे. इसी दौरान नरियारा रोड के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार मेटाडोर ने टक्कर मार दी। घटना के बाद तीनों घायल मजदूरों को इलाज के लिए अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. 
WP-GROUP

जिनमे से एक कि हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं दुर्घटना के बाद मेटाडोर वाहन का ड्राइवर मौके से फऱार हो गया। अकलतरा पुलिस मामला दर्ज कर फऱार चालक की तलाश में जुट गई है।

यह भी देखें : 

VIDEO शेयर कर पूछ रहे हैं महानायक अमिताभ बच्चन- विजेता कौन…धावक या कैमरामैन…? आप भी देखिए और तय कीजिए…

Back to top button
close