ट्रेंडिंगमनोरंजनवायरल

The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के फैन ने दीवानगी में पार कर दी सारी हदें…वायरल हो रहा VIDEO

नई दिल्ली।कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की दीवानगी फिर सिर चढ़कर बोलने लगी है। बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा का कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो इन दिनों खूब सुर्खियां लूट रहा है। कपिल शर्मा शो में राजेश अरोड़ा के अंदाज में खूब धमाल मचा रहे हैं तो बच्चा यादव के जोक्स ने तो तहलका ही मचाकर रख दिया है।

फिर कॉमेडियन भारती सिंह अपने पंजाबी अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। कपिल शर्मा के पंच फिर दर्शकों के दिलों में उतरने लगे हैं। लेकिन ‘द कपिल शर्मा शो’ में कॉमेडियन कपिल शर्मा को एक ऐसा फैन मिला जिसे देखकर उनकी आंखें भर आईं और वे लाजवाब हो गए।



कपिल शर्मा का कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ ये फैन बताता है कि उसका नाम आकाश है, और इस पर कपिल शर्मा जोर का पंच मारते हैं कि मैंने पूछा क्या। लेकिन कपिल शर्मा के इस मजाक से हर कोई वाकिफ है। आकाश गुजरात के सूरत से हैं। आकाश स्टैंडअप कॉमेडियन हैं और वे कपिल शर्मा को गुरु मानते हैं। वे कपिल शर्मा को लेकर जमकर शायरी भी करते हैं।

आकाश कपिल शर्मा को बताते हैं कि उन्होंने उन्हें अपनी जिंदगी में परमानेंट जोड़ लिया है। कपिल शर्मा पूछते हैं कैसे तो आकाश दिखाता है कि उसने अपनी बाजू पर कपिल शर्मा के नाम का परमानेंट टैटू करवा रखा है। इस तरह कपिल शर्मा भी मानते हैं कि यह दीवानगी कुछ ज्यादा ही हो गई है। ‘द कपिल शर्मा शो’ में मौजूद रणवीर सिंह भी दर्शकों को टैटू दिखाते हैं।

यह भी देखें : 

नाचते-नाचते दुल्हा सहित नाले में गिरी पूरी बारात…फिर मचा हंगामा…और…

Back to top button
close