शिक्षाकर्मी को शिक्षाकर्मी ने साथियों की मदद से मार डाला » द खबरीलाल                  
क्राइम छत्तीसगढ़

शिक्षाकर्मी को शिक्षाकर्मी ने साथियों की मदद से मार डाला

6 आरोपी गिरफ्तार, पैसा कई गुना करने का दिया था लालच

महासमुंद। शिक्षाकर्मी की नरबली दिये जाने का मामला सामने आया है। जिस शिक्षाकर्मी की बलि दी गयी, उसका नाम जगदीश मिंज है। ये नरबलि पैसे की लालच में देने की बात सामने आ रही है। शिक्षाकर्मी को मारने वाला उसका ही एक शिक्षाकर्मी साथी है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में चार तांत्रिक, एक शिक्षाकर्मी और आबकारी विभाग के आरक्षक सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। कुछ दिन पहले महासमुंद में पुलिस को जगदीश मिंज की लाश मिली थी। जगदीश मिंज महासमुंद के तुलसीबाराडोला हाईस्कूल में शिक्षाकर्मी था। उसी स्कूल में वीरेंद्र कोसले भी शिक्षाकर्मी है। पुलिस ने बताया कि जगदीश मिंज को वीरेंद्र कोसले ने ये लालच दिया कि उसका तांत्रिक लाखों को करोड़ों में तब्दील कर सकता है। जगदीश मिंज, वीरेन्द्र की बातों में आ गया है और तीन लाख रुपये लेकर वीरेन्द्र के कहने पर खल्लारी गया। जहां वीरेन्द्र और उसके साथी नरेश सेन, राम अवतार चक्रधारी, बबलू खान और मदन लाल कोसले ने आबकारी विभाग में पदस्थ आरक्षक मदनलाल के साथ तंत्र पूजा के नाम पर जहरीला पदार्थ जगदीश को पिलाया। उसे पीते ही जगदीश बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में सभी ने मिलकर चापड़ से जगदीश मिंज का गला काट डाला।