छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 6 को भखारा में गांधी विचार यात्रा में करेंगे शिरकत…

रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल रविवार 6 अक्टूबर को जिले के भखारा में आयोजित गांधी विचार यात्रा में शिरकत करेंगे। श्री बघेल शाम पांच बजे कार द्वारा पाटन, जिला दुर्ग से रवाना होकर शाम 5.40 बजे धमतरी जिले के भखारा पहुंचेंगे।




वे शाम 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक गांधी विचार यात्रा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री रात्रि आठ बजे भखारा से मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना होंगे।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

नक्सलियों ने यात्री बस समेत दर्जन भर वाहनों को बनाया बंधक…

Back to top button
close