छत्तीसगढ़

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष 25 को राजधानी में

कार्यकारिणी व पदाधिकारियों की बैठक ले चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक उमेश पटेल ने बताया कि युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा बरारा कल गुरुवार की सुबह 10 बजे रायपुर पहुंचेंगे, जहां एयरपोर्ट पर उनका युवा कांग्रेसियों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। 12 बजे से प्रदेश युवक कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक लेकर आने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विमर्श करेंगे। इस दौरान उन्हें छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस की ओर से किए जा रहे कार्यों का ब्योरा भी दिया जाएगा। पटेल ने बताया कि दोपहर 3 बजे के बाद देर शाम तक से युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे, जिसे संवाद नाम दिया गया है। युवा कांग्रेस के कार्यालय प्रभारी अशरफ हुसैन ने बताया कि बैठक एवं संवाद कार्यक्रम में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी संतोष कोलकुंडा, हेमंत ओगले, दीपक मिश्रा, कोकों पाढ़ी, देवेंद्र यादव भी विशेष रूप से शामिल होंगे। राजा बरार के आगमन पर एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक युवक कांग्रेस द्वारा भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी की गई है।

Back to top button