छत्तीसगढ़स्लाइडर

अवैध प्लाटिंग के खिलाफ निगम ने की कार्रवाई…बगैर कालोनाईजर लाईसेंस के ढाई एकड़ में की जा रही थी अवैध प्लाटिंग…तोड़ा गया…

रायपुर। अवैध प्लाटिंग के खिलाफ निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। खम्हारडीह में करीब ढाई एकड़ क्षेत्र में बगैर कालोनाईजर लाईसेंस के अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। जिसके लिए मुरूम, गिट्टी डालकर सड़क बनाया जा रहा था। निगम की टीम ने आज जेसीबी की मदद से सड़कों को उखाडकर वहां नोटिस भी चिपका दी है।





निगम के जोन 2 के जोन कमिशश्नर नेतराम चंद्राकर ने बताया कि खम्हारडीह के नजदीक दया नगर में नाकोडा ज्वेलर्स द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। यहां एक-दो मकान बन भी गए हैं। 
WP-GROUP

अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिलने पर जब जांच की गई तो पाया गया कि नाकोडा ज्वेलर्स द्वारा बगैर कालोनाईजर लाईसेंस के ही प्लाटिंग की जा रही थी। जिस पर आज कार्रवाई करते हुए वहां निर्मित सड़क आदि को जेसीबी की मदद से उखाड़ दिया गया। साथ ही प्लाटिंग करने वाले को भी चेतावनी दी गई है।

यह भी देखें : 

रायपुर के जाने माने नेत्र अस्पताल MGM की मान्यता रद्द…स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संचालक ने जारी किए आदेश…

Back to top button
close