Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

भिलाई: मुखबिरी के शक में विवाद… पति-पत्नी व बेटे को मारा तलवार… गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती…

भिलाई। सोमवार को केनाल रोड खुर्सीपार में तलवारबाजी की बड़ी घटना हुई। मुखबिरी के शक में एक परिवार के तीन सदस्य अपने पड़ोसी के घर पर गए और उसने विवाद किया। विवाद के बाद पड़ोसी तलवार लेकर निकला और उसने तीनों को मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। तीनों की हालत गंभीर है। खुर्सीपार पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के मुताबिक केएलसी लाइन केनाल रोड निवासी राजेश अवस्थी (45), उसकी पत्नी माधवी अवस्थी (38) और बेटे सत्यनारायण अवस्थी (12) को उसके पड़ोसी आकाश शर्मा उर्फ गोलू ने तलवार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। लॉकडाउन के दौरान माधवी अवस्थी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था।



अवस्थी परिवार को शक था आकाश की मुखबिरी पर ही पुलिस ने माधवी को गिरफ्तार किया था। इसी बात को लेकर राजेश, माधवी और सत्यनारायण सोमवार को आकाश के घर पर गए थे। वहां पर तीनों ने विवाद किया और उससे मारपीट की। इस पर आकाश ने अपने घर से तलवारा निकाला और तीनों को मार दिया।

घटना में राजेश अवस्थी के सिर पर, माधवी के कमर व पेट और सत्यनारायण के पसली में गंभीर चोट लगी है। इसमें राजेश और उसकी पत्नी माधवी की स्थिति ज्यादा गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपित आकाश शर्मा उर्फ गोलू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Back to top button
close