
रायपुर। राम पर हो रही सियासत और मंत्री रविन्द्र चौबे के बयान पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि चौबे राम में भी विभक्त करना चाह रहे हैं, राम एक हैं, और हम एक राम को जानते हैं।
दशरथ पुत्र राम और रावण को मारने वाले राम को ही हम जानते और पूजते हैं, कांग्रेस के कई राम होंगे ये रविन्द्र चौबे बतायेंगे। इसके अलावा कौशिक ने आरक्षण पर स्टे के विषय में कहा कि सरकार की नियत ही नहीं थी कि सभी वर्गों को आरक्षण का लाभ मिले, हो सकता है कि उनके लोगों ने ही स्टे लगवाया हो।
वहीं विधानसभा में बार-बार गोडसे का जिक्र आने पर कौशिक ने कहा सीएम को सपने में गोडसे दिखाई दे रहें हैं, विधानसभा के दो दिनों के सत्र में गांधी से ज्यादा गोडसे पर चर्चा हुई सरकार के लोगों ने पूरे विषय को ही मोड़ दिया।
यह भी देखें :
चंद्रशेखर गंगराड़े होंगे विधानसभा के प्रमुख सचिव…किया पदभार ग्रहण…