छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

पूर्व मुख्यमंत्री को सुप्रीम कोर्ट से मिला झटका…अजीत जोगी की याचिका खारिज…

दिल्ली। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को मिला सुप्रीम कोर्ट से झटका। उच्चतम न्यायालय ने अजीत जोगी की जमानत याचिका खारिज कर दी है। हाईकोर्ट के डिवीजन बेंच के फैसले को जोगी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।



ज्ञात हो कि आदिवासी समाज ने जोगी को आदिवासी मानने से इनकार कर दिया है। उनके खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने का आरोप लगा है। इसके साथ उन पर जाति आधार पर कई लाभ लेने के आरोप लगे हैं। वहीं हाई पावर कमेटी ने अजीत जोगी को आदिवासी मानने से इनकार किया था।


WP-GROUP

इसके बाद कमेटी ने नोटिस देकर अजीत जोगी को पेश होने के निर्देश दिए थे। लेकिन जोगी कमेटी के सामने पेश नहीं होना चाहते थे। उन्होंने इसके खिलाफ हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक याचिका लगाई थी। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया है।

यह भी देखें : 

BJP ने जारी किया आदेश…टीवी डिबेट और संवाद कार्यक्रम में…शामिल नहीं होंगे कार्यकर्ता…

Back to top button
close