छत्तीसगढ़

पैसा लाने गए थे कि कमीशन का पैसा छुपाने: भूपेश

लगातार कई ट्वीट कर भूपेश ने कसा मुख्यमंत्री पर तंज

रायपुर। सीएम रमन सिंह के आस्ट्रेलिया दौर और निवेश को लेकर पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने ट्वीट की बौछार कर दी। लगातार कई ट्वीट करके उन्होंने रमन सिंह पर तंज कसे। जन अधिकार यात्रा समाप्त करने के बाद भूपेश बघेल ने फिर शब्दों के जरिए सरकार को घेरने की मुहिम शुरु कर दी है। इस बार कांग्रेस सोशल मीडिया में भाजपा को कड़ी टक्कर देने के मूड में हैं, जिसका असर भूपेश के ट्वीट से नजर आ रहा है। वे अक्सर राज्य और रमन सिंह पर कुछ न कुछ लिख रहे हैं। बुधवार को भी दोपहर उन्होंने ट्वीट करना शुरु किया और राज्य के मुखिया से पूछा कि, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पिकनिक काल कैसा बीता? अब अगर विदेश भ्रमण से फुर्सत मिल गयी हो तो कुछ काम की बात करें? उन्होंने भू-अधिकार विधेयक पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर खनन के क्षेत्र में निवेश आएगा तो जंगल ही खोदे जायेंगे, जिससे आदिवासी परेशान होंगे। अब समझ में आया कि आदिवासियों की जमीन हड़पने के लिए अध्यादेश क्यों आया था? पीसीसी चीफ ने कहा कि रमन सिंह स्टील और माइंस के क्षेत्र में निवेश तलाशने गए थे जो पहले से ही नेगेटिव लिस्ट में है। पीएम के विदेश दौरे पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस ने अब छत्तीसगढ़ के मुखिया को भी उसी लाइन में खड़ा कर दिया है। भूपेश बघेल ने ट्वीट में लिखा है कि ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप दौरे के बाद रमन सिंह की पूरी दुनिया की यात्रा पूरी हो गई है। इससे पहले जनता के पैसों से वो बाकी महाद्वीपों की यात्रा कर चुके हैं। विदेशी दौरे पर उन्होंने लिखा है कि चुनावी वर्ष में रमन सिंह और उनके मंत्रीगण निवेश लाने गए थे या कमीशनखोरी से कमाए पैसे निवेश करने? उन्होंने कहा कि विदेशी कंपनियों के साथ जितने भी एमओयू साइन हुए हैं और इससे जो भी निवेश में परिवर्तित हुए हैं, सरकार बजट सत्र में उसपर श्वेत पत्र जारी करे। प्रदेश की जनता को यह जानने का अधिकार है कि उनके पैसे का आखिर सरकार कहां उपयोग कर रही है? प्रदेश की ढ़ाई करोड़ जनता चाहती है कि 2003 से अब तक मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों ने जनता के पैसों से जितनी भी विदेश यात्रायें की हैं, भाजपा सरकार उन तमाम खर्चों का ब्यौरा सार्वजनिक करे।

Back to top button
close