राज्यसभा में रामविचार नेताम ने उठाया छत्तीसगढ़ में हाथियों के अतिक्रमण का मुद्दा, इसे रोकने विशेष कदम उठाने की मांग…

रायपुर। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने राज्य सभा के शून्य काल के दौरान छत्तीसगढ़ के सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, कोरबा, रायगढ़ समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हाथियों के अतिक्रमण के गंभीर विषय से सदन का ध्यान आकृष्ट कराया।
श्री नेताम ने सदन को जानकारी दी कि इन जिलों में हाथियों के अतिक्रमण से अभी तक 2 सौ से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इसके साथ ही 7 हजार घरों को हाथियों ने नष्ट कर दिया है। वहीं 32 हजार हेक्टेयर से ज्यादा फसल भी नष्ट हो चुकी है। अभी तक ऐसी घटनाओं से होने वाली जनहानि पर मुआवजे के तौर पर केवल 2 लाख रुपए दिए जाते हैं जो कि अपेक्षाकृत कम है, इस पर सरकार को विचार कर इसे बढ़ाना चाहिए और छत्तीसगढ़ में हाथियों के इस बढ़ते अतिक्रमण को रोकने कोई विशेष कदम उठाने चाहिए, जिसे भविष्य में जान-माल की इस हानि को रोका जा सके।
यह भी देखें : छत्तीसगढ़ वन सेवा परीक्षा 2018 को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 59 पदों पर हुई परीक्षा परिणाम पर रोक हटाने के निर्देश