छत्तीसगढ़स्लाइडर

चलती ट्रेन से पार हो गया कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया का मोबाइल… रेल मंत्रालय तक पहुंची शिकायत

नई दिल्ली/रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया का मोबाइल चलती ट्रेन से पार हो गया। स्टेशन से टे्रन के रवाना होने के दौरान एक युवक उनके केबिन में घुसा और मोबाइल लेकर चलती टे्रन से कूद कर भाग निकला। श्री पुनिया ने मामले की शिकायत पीएमओ ऑफि स और रेल मंत्रालय से की है।




पीसीसी प्रभारी पीएल पुनिया ने अपने ट्वीटर एकाउंट में इस घटना की पुष्टि करते हुए लिखा है-दिल्ली से लखनऊ जाने के दौरान वे टे्रन के एसपी प्रथम श्रेणी में यात्रा कर रहे थे।
WP-GROUP

टे्रन जैसे ही दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हो रही थी कि इसी दौरान एक लडक़ा उनके कैबिन पर आया और बड़े आराम से उनका मोबाइल उठाया और चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। जिसके लिए उन्होंने पीएमओ आफिस, रेल मंत्रालय और नार्थ रेलवे को शिकायत प्रेषित कर दी है और कार्यवाही की मांग की है। (एजेंसी)

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : चार IAS अफसरों को मिली नई जवाबदारी

Back to top button
close