
रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह मंगलवार को नामांकन जमा करने राजनांदगांव जाने से पहले एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यहां छत्तीसगढ़ के सभी प्रत्याशियों को आशीर्वाद देने आए हैं। राजनांदगांव की जनता ने जो प्रेम और आशीर्वाद दिया है।
मैं उम्मीद करता हूं इस चुनाव में पहले से ज्यादा समर्थन राजनांदगांव की जनता का हमें मिलेगा। छत्तीसगढ़ में भी हम उम्मीद करते हैं कि 90 विधानसभा में हम चुनाव लड़ रहे हंै उसमें पूर्ण बहुमत के साथ 65 प्लस का जो टारगेट किया है उसे पूरा करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने टिकट बंटवारे के संबंध में कहा कि एक-एक विधानसभा में 4-5 योग्य उम्मीदवार हैं। सबकी योग्यता में 5-10 प्रतिशत अंतर रहता है। मैं नहीं कहता कि कोई छोटा-बड़ा कार्यकर्ता है। अवसर एक को मिलता है। उनके साथ जो और काम किए हैं उनके आगे-पीछे भी काम किए हैं। उन कार्यकर्ताओं को तात्कीलक पीड़ रहती है।
वे मुझसे मिल रहे हैं, मैं उनसे बात भी कर रहा हूं। पार्टी में अलग-अलग अवसर होते हैं। विधानसभा ही नहीं है राजनीतिक दृष्टि से बहुत सारे अवसर होते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा में टिकट बदलने की बात होती नहीं। केन्द्रीय चुनाव समिति प्रधानमंत्री की उपस्थिति में अध्यक्ष की उपस्थित में जो निर्णय होता है उसमें परिवर्तन करने की गुंजाईश होती नहीं।
हमारे सभी प्रत्याशियों में काफी उत्साह है जिस वजह से कार्यकर्ताओं के साथ उनके समर्थक नामांकन में आ रहे हैं। मैं इसे शक्ति प्रदर्शन तो नहीं कहूंगा उत्साह का वातावरण बना है जिस वजह गांव-गांव से कार्यकर्ता आ रहे हैं। यह हमारे लिए अच्छा क्षण है।
करुणा शुक्ला को टिकट देने के संबंध में रमन ने कहा कि कांग्रेसियों को यहां से कोई स्थानीय प्रत्याशी नहीं मिला जिस वजह से करूणा शुक्ला को टिकट दिए हैं। चुनाव तो चुनाव होता है। इस चुनाव को एक-एक कार्यकर्ता, बूथ स्थर के कार्यकर्ता और उनकी शक्ति पर हमें भरोसा है। हम इस पूरे चुनाव अभियान में सफल होंगे और जीतेंगे।
कांगे्रस अटल जी के पदचिन्हों पर चल रही है के सवाल पर कहा कि अटल जी के पदचिन्हों पर चलने की सदबुद्धि उन्हेंं नहीं आ सकती। अटल जी के नाम पर जिस छत्तीसगढ़ का निर्माण हुआ है उन्हें यह याद रखना चाहिए। भाजपा ने यह चुनाव अटल जी को समर्पित किया है।
एक-एक कार्यकर्ता यह संकल्प के साथ घर से निकला है पूरे 90 विधानसभाओं में पूरी ताकत झोंक देंगे और जीत कर आएंगे। भाजपा ने 13 हारे हुए प्रयाशियों को टिकट देकर उन पर फिर विश्वास जताया है के सवाल में रमन सिंह ने कहा कि चुनाव में हार-जीत चलता रहता है। मैं भी चुनाव हारा हूं। ऐसा नहीं होता एक जीत-हार जीवन में आखरी हो जाए।