VIDEO: रायपुर: युवा जागरण दुर्गोत्सव समिति सेक्टर-3 डीडीनगर में रास गरबा की धूम…5 सालों से लगातार हो रहा आयोजन…

रायपुर। युवा जागरण दुर्गोत्सव समिति वाचनालय परिसर सेक्टर 3 पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर समिति विगत 5 वर्षों से माता दुर्गाजी की स्थापना के साथ ही 9 दिनों तक सेवा ज्योति कलश की स्थापना व रास गरबा का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त आयोजन विगत 5 वर्षों तक बहुत ही अच्छे ढंग से सुचारू रूप से चल रहा है। किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई और समिति के सभी सदस्यों का इसमें बहुत ही अच्छा योगदान रहता है। गरबा को समिति के द्वारा ही संरक्षण दिया जाता है। चाहे वालंटियर के रूप में हो या मां के सेवक के रूप में हो।
समिति आपस में बहुत ही अच्छे ढंग से मिलजुल कर भाईचारे का परिचय देते हुए इस कार्यक्रम को पूर्ण करते हैं। युवा जागरण दुर्गोत्सव समिति मां की सेवा को पूर्ण करते हैं और आगे भी इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करते रहेंगे, ऐसा मां का आशीर्वाद चाहते हैं समिति के सदस्य।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़ विधानसभा : नेहरू-मोदी की तुलना पर पक्ष-विपक्ष में जमकर तकरार…