VIDEO: छत्तीसगढ़: राजधानी में हिस्ट्रीशीटर बुलठू पाठक की गोली मारकर हत्या… आरोपी ने थाने में किया सरेंडर…

रायपुर। रिंग रोड-1 स्थित रायपुरा में कामाख्या देवी मंदिर के पास पेट्रोल पंप पर बुधवार आधी रात हिस्ट्रीशीटर बुलठू पाठक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने के बाद आरोपी धर्मेंद्र सिंह ठाकुर ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल के साथ डीडीनगर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने सेल्फ डिफेंस में गोली चलाई। पुलिस के मुताबिक केबल कारोबारी धर्मेंद्र अपने बेटे के साथ रात को अपनी कार में डीजल भरवाने पंप पर गए थे। इसी दौरान बुलठू और उसका साथी उनके पास आए और विवाद करने लगे।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि कार द्वारा साइड जल्दी नहीं देने पर बुलठू पंप में आकर विवाद करने लगा। विवाद के दौरान बुलठू ने चाकू से धर्मेंद्र और उसके बेटे पर हमला कर दिया। इस बीच धर्मेंद्र ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से ३ हवाई फायर किए।
लेकिन हिस्ट्रीशीटर और उसका साथी चाकू से वार करते रहे। अंतत: धर्मेंद्र ने चौथी गोली बुलठू पर चला दी। इससे उसकी मौत हो गई। वहीं, हिस्ट्रीशीटर के हमले से गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र के बेटे को रायपुरा स्थित ओम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले में एक अन्य के घायल होने की बात कही जा रही है।
यह भी देखें :
7 राशियों पर शनि रहेंगे मेहरबान…बाकी 5 को रहना होगा थोड़ा सावधान…