छत्तीसगढ़स्लाइडर

गांधी जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष ने दिया स्वच्छता का संदेश…आई के गोहिल ने कहा महात्मा गांधी स्वछता के पक्षधर थे…अगर बैंक में है तो हमें अपनी शाखाएं एवं अपना परिसर साफ सुथरा रखना चाहिए…सफाई कर्मचारियों को किया पुरस्कृत…

रायपुर। गांधी जयंती के अवसर पर बुधवार को सुंदर नगर स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के प्रधान कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आई के गोहिल ने इन महापुरुषों के देश की आजादी के लिए किए गए इनके कार्यों त्याग इनके आदर्शो एवं सिद्धांतो का संस्मरण कर इनकी फोटो पर माल्यार्पण किया।



इस अवसर पर अध्यक्ष गोहिल ने कहा कि महात्मा गांधी स्वछता के पक्षधर थे। उन्होंने कहा कि स्वछता सिर्फ संकैतिक ना होकर हमारे हृदय में होनी चाहिए । हम अगर बैंक में है तो हमें अपनी शाखाएं एवं अपना परिसर साफ सुथरा रखना चाहिए। साथ ही मन भी स्वच्छ होना चाहिए।

ताकि हम गांधी के बताए हुए सत्यवादिता के रास्ते में चल सकें। और अपने सभी कर्तव्यो को ईमानदारी पूर्वक पूरा कर सकें। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष आई के गोहिल ने हर क्षेत्र की सर्वाधिक साफ सुथरी शाखा और प्रधान कार्यालय के सर्वाधिक साफ सुथरे विभाग को एवं प्रधान कार्यालय के सफाई कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया।


WP-GROUP

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक अतुल करकरे, मनमोहन स्वाइन, श्रीमती के पदमिनी, गुरदीप सिंग सहायक महाप्रबंधक, पी एल मेश्राम की गरिमामय उपस्थिति थी।

इस आयोजन को सफल बनाने में प्रभूलिंगप्पा बेदी, कुमारी दीपशिखा एक्का,अनुज अतुल शुक्ला एवं पंकज भिसे का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रभु लिंगप्पा बेदी ने किया कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक कै अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या मौजूद थे।

यह भी देखें : 

BJP विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा…सरकार शराबंदी कर गांधी को दे सकते है सच्ची श्रद्वांजलि…आबकारी मंत्री कवासी ने किया पलटवार कहा 15 साल तक क्यों नहीं किया…

Back to top button
close