छत्तीसगढ़

चित्रकोट विधानसभा : दो प्रत्याशियों के नामांकन हुए निरस्त

जगदलपुर। चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन के लिए नौ अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की कार्यवाही पूरी की गई। संवीक्षा के बाद निर्दलीय प्रत्याशी अभय कुमार कच्छ का नाम निर्देशन पत्र उम्र कम होने के कारण निरस्त कर दिया गया, वहीं खिलेश तेता का नाम निर्देशन पत्र प्रस्तावकों की न्यूनतम संख्या के अभाव में निरस्त कर दिया गया।



नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद अब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के बोमड़ा मंडावी, इंडियन नेशनल कांग्रेस के राजमन बेंजाम, भारतीय जनता पार्टी के लच्छुराम कश्यप, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के हिड़मोराम मंडावी, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के लखेश्वर कवासी और निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में धरमूराम कश्यप और रितिका कर्मा चुनावी मैदान में हैं।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

BREAKING : नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी…फोर्स ने दो IED बमों को किया निष्क्रिय…

Back to top button
close