क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार मामा-भांजा घायल…

रायपुर। तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार मामा भांजे घायल हो गए।



घटना की रिपोर्ट कबीर नगर थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार नीमपारा उरकूरा खमतराई निवासी विजय निर्मलकर 19 वर्ष पिता जितेंद्र निर्मलकर ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 1 अक्टूबर को लोहार बाजार के पास रिंग रोड दो कबीर नगर में तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी 59 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर प्रार्थी व उसके मामा धर्मेंद्र को मोटरसाइकिल से जाते समय टक्कर मार दिया जिसके चलते वे घायल हो गए।
WP-GROUP

घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज किया गया है।

यह भी देखें : 

रायपुर : हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने पटरी पर फेंका था लाश…दर्ज हुआ 302 का मामला…

Back to top button
close