ट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

अब गाय के गोबर से बना साबुन हुआ लॉन्च…इतनी है कीमत…जानिए क्या है खासियत…

खाने-पीने से लेकर शरीर की साफ सफाई तक के लिए लोग आज रासायनिक तरीकों से बने सामनों के इस्तेमाल की जगह प्राकृतिक रूप से तैयार रोजमर्रा के सामनों को तरजीह दे रहे हैं। ऐसी ही जरूरतों में से एक साबुन भी है।

सरकार ने गाय के गोबर से बना साबुन किया लॉन्च, इतनी है कीमत

अभी तक लोग नहाने में सुगंधित केमिकल के जरिए बनाए गए साबुन का इस्तेमाल करते थे लेकिन अब आप प्राकृतिक तौर पर गाय के गोबर से बने साबुन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।



आप सोच रहें होंगे साबुन वो भी गाय के गोबर से यह कैसे संभव हो सकता है लेकिन यह सच है। इसे भारत सरकार के खादी ग्रामोधोग विभाग ने बनाया है और आम लोगों के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लॉन्च किया।

सरकार ने गाय के गोबर से बना साबुन किया लॉन्च, इतनी है कीमत

हालांकि गाय के गोबर से बना यह साबुन आपकी जेब पर थोड़ी बोझ जरूर बढ़ाएगा। आम साबुन जहां बाजार में 30-40 रुपये के बीच मिलता है वहीं गोबर से बने साबुन को खरीदने के लिए आपको 125 रुपये खर्च करने होंगे।
WP-GROUP

इस साबुन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इससे आपके शरीर पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा और आपकी स्किन भी प्राकृतिक तरीके से चमकती रहेगी।

सरकार ने गाय के गोबर से बना साबुन किया लॉन्च, इतनी है कीमत

गाय के गोबर से बने साबुन के लॉन्चिंग के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खादी ग्रामोधोग के लिए अगले दो साल में 10 हजार करोड़ रुपये के टर्नओवर का भी प्रस्ताव रखा है। गडकरी ने साबुन के साथ ही बांस से बने पानी के बोतल को भी लॉन्च किया।

यह भी देखें : 

गांधी जयंती पर बड़ा फैसला…प्रशासन ने खत्म की जम्मू में नेताओं की नजरबंदी…

Back to top button
close